1.

राजस्थान के जैन मंदिरों की जानकारी दीजिए ।

Answer»

राजस्थान में माऊण्ट आबू तथा राणकपुर में जैन देरासरों का निर्माण कार्य, खुदाई कार्य, कलाकारीगरी और शिल्पकला की दृष्टि से बेमिसाल और अद्भुत है ।

  • विशेषकर आबू ऊपर के देलवाडा के मंदिर जो गुजरात के मंत्री विमल शाह के द्वारा निर्मित ‘विमलसहि’ और दूसरे मंत्री वास्तुपाल द्वारा निर्मित ‘तुणवसहि’ नाम के देवालय उनकी बेजोड़ कारीगरी और बारीक-खुदाई, मनोहर शिल्प कार्य के लिए भारत ही नहीं विश्व में प्रसिद्ध है ।
  • ये देवालय जैन धर्म की भारतीय संस्कृति को अर्पित हुए बेजोड़ और यादगार भेट है ।


Discussion

No Comment Found