1.

राज्य विधानसभा के बारे में निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दें-(i) सदस्य बनने के लिए क्या योग्यताएं हैं?(ii) इसके कम-से-कम या अधिक-से-अधिक कितने सदस्य हो सकते हैं?(iii) साधारण विधेयक को कानून बनने के लिए किन चरणों या पड़ावों में से गुजरना पड़ता है?(iv) विधानसभा का सदस्य बनने के लिए कम-से-कम आयु कितनी है?(v) अध्यक्ष का चुनाव कैसे होता है?

Answer»

(i) राज्य विधानसभा का सदस्य बनने की योग्यताएं-

  1. वह भारत का नागरिक हो।
  2. उसकी आयु कम-से-कम 25 वर्ष हो।
  3. वह पागल या दिवालिया न हो।
  4. वह केन्द्र सरकार या राज्य सरकार के अधीन किसी लाभप्रद पद पर न हो। (कोई एक लिखो)

(ii) सदस्य संख्या- मूल संविधान के अनुसार राज्य विधानसभा के अधिक-से-अधिक 500 और कम-से-कम 60 सदस्य हो सकते हैं।

(iii) साधारण विधेयक के चरण-

  1. प्रस्तुति और परिचय
  2. विधेयक की प्रत्येक धारा पर बहस
  3. विधेयक पर समग्र रूप से मतदान
  4. विधेयक दूसरे सदन में।

(iv) विधानसभा सदस्य बनने के लिए कम-से-कम आयु-25 वर्ष।
(v) अध्यक्ष का चुनाव-विधानसभा के अध्यक्ष का चुनाव विधानसभा के सदस्य अपने में से करते हैं।



Discussion

No Comment Found