|
Answer» राज्यसभा एक स्थायी सदन, वह कभी भंग नहीं होता है । - विधेयक को कानून बनाने में राज्यसभा की भी महत्त्वपूर्ण भूमिका होती है ।
- सरकार के मंत्रीमंडल में राज्यसभा के सदस्य भी होते है ।
- किसी भी विधेयक तीनों वाचन राज्यसभा में भी होते हैं ।
- कोई भी विधेयक वित्तीय विधेयक राज्यसभा को पास करके 14 दिनों के अन्दर लोकसभा में वापिस भेजना होता है यदि ऐसा नहीं हो तो उसे पास हुआ मान लिया जाता हैं ।
- इस दृष्टि से राज्यसभा की स्थिति गौण है ।
- लोकसभा किसी भी विधेयक के विषय में राज्यसभा की सिफारिशें मानने के लिए बाध्य नहीं है ।
|