InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
राकेश अपने घर के बाहर एक कुचालक छज्जे को ऐल्यूनिमियम की शीट से संपर्क करता है , तो उसे विद्युत का झटका लगता है जिससे वह भयभीत हो जता है | जब वह इसकी चर्चा अपने बड़े भाई जो भौतिकी पर प्राध्यापक है , से करता है तो वे इसके कारण की व्याख्या करते है | उपरोक्त अनुच्छेद को पढ़कर उत्तर दीजिए - (i) राकेश द्वारा किन मूल्यों की अभिव्यक्ति होती है ? |
| Answer» राकेश एक उत्सुक , जागरूक व् अच्छा निरीक्षक है | | |