1.

राष्ट्रहित के लिए मतदान का महत्व समझाते हुए अपने छोटे भाई अथवा बहन को पत्र लिखो।​

Answer»

ANSWER:

EXPLANATION:

Answer:

1318, विकास नगर,

शिमला|  

दिनांक 19 जून , 2019

प्रिय छोटे भाई अनूप,  

मैं यहाँ कुशलपूर्वक हूँ और आशा करता हूँ कि, तुम भी स्वस्थ होंगे। यह  पत्र मैं तुम्हें समझाने के लिए लिख रहा हूँ | मतदान का देना हमारा देश के प्रति हमारा कर्तव्य भी ही और अधिकार  भी है| मतदान ही हमें एक अवसर देता है सही प्रतिनिधि को चुनने का, हम अपनी मर्जी से वोट डाल सकते है | मेरी बातों को ध्यान में रखना और मतदान देने जरूर जाना | प्रत्येक नागरिक को वोट देने का अधिकार है और उसे सबसे कुशल नेताओं को वोट देना चाहिए जो देश के राजनीतिक, आर्थिक, विकासात्मक और सामाजिक परिदृश्य को संभाल सकते हैं।  

अपना ध्यान रखना |

तुम्हारा बड़ा भाई,  

मोहन

Hope it will help you

Please mark me as BRANLIEST



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions