1.

राष्ट्रीय आय निर्देशक की मर्यादाएँ बताइए ।

Answer»

किसी भी राष्ट्र की राष्ट्रीय आय उस देश की प्रगति की सूचक है । यदि राष्ट्रीय आय बढ़े तो देश की विकास दर अधिक कम तो देश का विकास कम इसी प्रकार राष्ट्रीय आय स्थिर तो आर्थिक विकास की दर भी स्थिर होगी । अर्थात् राष्ट्रीय आय आर्थिक विकास का उचित निर्देशक हैं । परंतु यह संपूर्ण सत्य नहीं है । राष्ट्रीय आय में निम्नलिखित मर्यादाएँ देखने को मिलती हैं :

  1. राष्ट्रीय आय की गणना में कठिनाई आती है, जैसे दोहरी गिनती, स्व-उपयोगी की वस्तुएँ, घिसावट, गैरकानूनी आय आदि के कारण राष्ट्रीय आय का सही अनुमान नहीं लगा पाते ।
  2. राष्ट्रीय आय में जनसंख्या को ध्यान में नहीं लिया जाता जिससे उस देश की जनता के जीवनस्तर का ख्याल नहीं आता । जैसे-राष्ट्रीय आय बढ़े परंतु जनसंख्या वृद्धि दर उससे अधिक बढ़े तो आर्थिक विकास नहीं कहेंगे ।
  3. राष्ट्रीय आय की गणना की पद्धतियाँ भी अलग-अलग होती हैं । जो दोनों में अंतर खड़ा कर देती हैं ।


Discussion

No Comment Found