1.

रेगिस्तानी (रेतीली) मिट्टी पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखो ।

Answer»

यह मिट्टी शुष्क और अर्द्धशुष्क जलवायुवाली परिस्थिति में पायी जाती है ।

  • यह जमीन रेतीली और कम उपजाऊ होती है । इसमें क्षार तत्त्वों की मात्रा अधिक होती है ।
  • इस प्रकार की जमीन राजस्थान, हरियाणा और दक्षिण पंजाब के कुछ क्षेत्रों में पायी जाती है ।
  • गुजरात में यह मिट्टी कच्छ और उत्तरी गुजरात के कुछ क्षेत्रों में पायी जाती है ।
  • सिंचाई सुविधा से बाजरी, ज्वार की फसल ली जा सकती है ।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions