1.

Report in annual function in hindi

Answer»

Answer:

किसी भी स्कूल में सबसे उत्सुकता से मनाया जाने वाला कार्यक्रम इसका वार्षिक दिन है। इस कार्यक्रम के लिए बच्चे व शिक्षक बड़ी उत्सुकता से इंतज़ार करते हैं। क्योंकि चारों ओर उत्साह और तमाम गतिविधियाँ दिखाई देती हैं और बच्चों को न पढ़ने का बहाना भी मिल जाता है।

स्कूल का वार्षिक दिवस निबंध ESSAY on SCHOOL ANNUAL Day in Hindi

स्कूल के सभी टीचर्स और विद्यार्थी जोश से वार्षिक दिवस के कार्यक्रम की तैयारी में लगे रहते हैं। हर जगह मस्ती और मनोरंजन का वातावरण देखने को मिलता है। हर बार के वार्षिक दिवस की कोई न कोई थीम भी रखी जाती है जैसे साहित्य, 1970s बॉलीवुड, पर्यावरण थीम आदि।

यही एक ऐसा कार्यक्रम होता है जिसमें बच्चे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं। पूरे वर्ष पढाई होने के साथ – साथ इस तरह के कार्यक्रमों का होना भी अनिवार्य है। जिससे शिक्षक बच्चों की कुशलताओं को समझ पाएं।

इसीलिए किसी भी स्कूल में वार्षिक दिवस मनाना जरुरी है। इससे बच्चों का आत्मविश्वास तो बढ़ता ही है और वे संयमित होकर, एकजुट होकर कार्य करना भी सीखते हैं। जो बच्चे वार्षिक दिवस में भाग नहीं लेते हैं वे इस कार्यक्रम को देखकर प्रेरित होते हैं और उनका मनोवल बढ़ता है जिससे वे भी कार्यक्रम में भाग लेने का मन बना लेते हैं।

वार्षिक दिवस की तैयारियां लगभग 15 दिन पहले से ही शुरू हो जाती हैं। दीवारों पर कलात्मक रूप से प्रदर्शनी लगाई जाती है। पूरे स्कूल को अच्छी तरह से सजाया जाता है। समारोह के स्थल को लेखन, गुब्बारे, बैनर और रोशनी से सजाया जाता है।

यह मुख्य अतिथि, अन्य मेहमानों और माता-पिता को प्रभावित करने के लिए किया जाता है। मुख्य अतिथि के रूप में शहर के कोई प्रतिष्ठित व्यक्ति जैसे मंत्री आदि को आमंत्रित करते हैं। नृत्य, नाटक और संगीत कार्यक्रमों में भाग लेने वाले छात्रों को रिहर्सल के लिए बुलाया जाता है।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions