1.

रघुवीर सहाय की नई कविता के सशक्त हस्ताक्षर है सिद्ध कीजिए

Answer»

¿ रघुवीर सहाय की नई कविता के सशक्त हस्ताक्षर है सिद्ध कीजिए ?

✎... रघुवीर सहाय हिंदी की नई कविता के सशक्त हस्ताक्षर माने जाते हैं, इस बात में कोई भी संदेह नहीं है। रघुवीर सहाय ने अपनी कविताओं के माध्यम से आमजीवन के दैनिक प्रसंगों को इस तरह प्रस्तुत किया है कि उनकी कविता पाठक को स्वाभाविक रूप से आकर्षित करती रही है। उनकी कविताओं में एक खास तरह के विशेष शैली प्रकट होती है। उनकी कवितायें अधिकतक तथ्यात्मक रही हैं।

अपनी कविताओं के माध्यम से उन्होंने समानता और न्याय की लड़ाई को मुखरित किया है। उन्होंने हमेशा तानाशाही के खिलाफ अपनी कविताओं के माध्यम से विरोध प्रकट किया है। समाज में फैली असमानता को भी उन्होंने अपनी कविताओं के माध्यम से उठाया है। उन्होने अपनी कविताओं में नारी के प्रति समतावादी दृष्टिकोण अपनाया है। उन्होने अन्य कवियों द्वारा नारी को अबला और कमजोर के रूप मे प्रदर्शित किये जाने को पुरुष सामंतवादी दृष्टिकोण नही माना है। रघुवीर सहाय ने अपनी कविताओं के माध्यम से समाज की क्रूर विसंगतियों पर भी प्रहार किया है। ये सारे गुण आधुनिक कविता के गुण है, इसलिये कहा जा सकता है कि रघुवीर सहाय नई कविता के सशक्त हस्ताक्षर हैं।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions