1.

रीतिमुक्त काव्य से आप क्या समझते हैं ? इस काव्यधारा की मुख्य प्रवृत्तियाँ लिखिए।

Answer»

रीतिकालीन परम्परा पर आधारित रूढ़ियों एवं साहित्यिक बन्धनों से मुक्त काव्य को रीतिमुक्त काव्य कहा जाता है। इस काव्यधारा की मुख्य प्रवृत्तियाँ हैं—

⦁    शास्त्रीय मान्यताओं एवं रूढ़ियों से मुक्त स्वच्छन्द काव्य-रचना,
⦁    कल्पना की प्रचुरता एवं सांकेतिकता,
⦁    अनुभूति, आवेश आदि को विशेष महत्त्व इत्यादि।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions