Saved Bookmarks
| 1. |
रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए-(i) मृदा वायु में वजन के आधार पर नाइट्रोजन की ___ प्रतिशत मात्रा पाई जाती है। (69/79)(ii) यूरिया में नाइट्रोजन की ___ प्रतिशत मात्रा पाई जाती है। (36/46)(iii) डाई कैल्सियम फॉस्फेट में फॉस्फोरस की ____ प्रतिशत मात्रा पाई जाती है। (22/32)(iv) पोटैशियम सल्फेट में पोटाश की ____ प्रतिशत मात्रा पाई जाती है। (38/48)(v) मिश्रित उर्वरक ____ होता है। (सस्ता, महँगा)(vi) राइजोबियम बैक्टीरिया मृदा में _____ स्थिर करता है। (फॉस्फोरस/नाइट्रोजन)(vii) मृदा परीक्षण उर्वरता निर्धारण करने की एक _____ विधि है। (भौतिक/रासायनिक) |
|
Answer» (i) मृदा वायु में वजन के आधार पर नाइट्रोजन की 79 प्रतिशत मात्रा पाई जाती है। |
|