Saved Bookmarks
| 1. |
रज़ा ने अकोला में ड्राइंग अध्यापक की नौकरी की पेशकश क्यों नहीं स्वीकार की? |
|
Answer» प्र्शन :- रज़ा ने अकोला में ड्राइंग अध्यापक की नौकरी की पेशकश क्यों नहीं स्वीकार की ? उत्तर :- मध्य प्रदेश सरकार की ओर से लेखक को जे . जे स्कूल में दाखिला के लिए छात्रवृति मिली थी | मगर वह समय पर दाखिला नहीं ले पाए इसलिए सरकार नें छात्रवृति वापिस ले ली गई | सरकार नें उन्हे अकोला में ड्राइंग अध्यापक की नौकरी की पेशकश की लेकिन उन्होने स्वीकार नहीं की क्यूंकि रज़ा को बंबई शहर, यहाँ का वातावरण, गैलेरियाँ, यहाँ के लोग और मित्र बड़े पसंद आए और उन्होंने यहीं रहने का अपना मन बना लिया था | |
|