| 1. |
रोकड़बही के अनुसार की बैंक शेष और पासबुक के अनुसार की बैंक शेष के बीच अंतर के कोई भी तीन कारण बताइए । |
|
Answer» रोकड़बही के अनुसार की बैंक शेष और पासबुक के अनुसार की बैंक शेष के बीच अंतर के कारण निम्न है : (i) बैंक में भरे परंतु बैंक ने जमा नहीं किये चेक : जब व्यापारी को किसी लेना की वसूली पेटे चेक प्राप्त हो तब वह चेक व्यापारी खुद के बैंक खाते में भरता है । जब प्राप्त चेक बैंक में भरा जाये तब बैंक शेष बढ़ी है ऐसा मानकर उसका लेखा रोकड़बही के उधार पक्ष में बैंक खाते में किया जाता है, परंतु सामान्य रूप से बैंक चेक की रकम तुरंत व्यापारी के खाते जमा नहीं कर देती । बैंक को जब उस चेक की राशि प्राप्त हो जाये उसके बाद ही वह चेक की राशि व्यापारी के खाते जमा करती है । और इस समय के बीच में रोकड़बही और पासबुक के शेष में अंतर उपस्थित होता है । (ii) लिखित परंतु भुगतान के लिये प्रस्तुत नहीं हुए चेक : जब व्यापारी खुद के दायित्व का भुगतान करने के लिये किसी अन्य व्यक्ति को चेक लिख कर देता है तब उसका लेखा तुरंत ही रोकड़बही के जमा पक्ष में बैंक खाने में लिखा जाता है, परंतु जिस व्यक्ति को यह चेक दिया गया है वह उसे बैंक में भुगतान के लिये प्रस्तुत न करे तब तक पासबुक में शेष घटती नहीं है । इसलिये चेक लिखने और भुगतान के बीच के समय में रोकड़बही और पासबुक में अंतर उपस्थित होता है । (iii) ग्राहक द्वारा बाहरोबार बैंक में जमा की गई राशि : कितनी बार कोई ग्राहक व्यापारी के खाते में व्यापारी की जानकारी के बिना बाहरोबार बैंक में नकद या चेक भर देता है । जिससे बैंक यह राशि व्यापारी के खाते जमा कर देती है । जिससे पासबुक के अनुसार बैंक शेष में वृद्धि होती है, परंतु इन बातों की जानकारी व्यापारी को न होने से रोकड़बही में उसकी प्रविष्टी नहीं होती अर्थात् पासबक. के अनुसार की बैंक शेष की अपेक्षा रोकड़बही के अनुसार की बैंक शेष कम रहेगी । |
|