1.

रोलेक्ट एक्ट क्या है।

Answer»

ब्रिटिश सरकार ने इंग्लैण्ड के कानून मंत्री रॉलेट की अध्यक्षता में 1919 में ‘रोलेक्ट एक्ट’ पास किया ।

  • यह कानून स्वातंत्र्य और वाणी की स्वतंत्रता को समाप्त करने तथा राष्ट्रवादियों – क्रांतिकारियों के दमन के लिए बनाया गया था ।
  • इस कानून के अंतर्गत मात्र संदेह होने पर किसी को भी बिना मुकदमा चलाए जेल में डाल देते थे ।
  • गाँधीजी ने इसे काला कानून, मोतीलाल नेहरु ने इसे दलील, अपील और वकील का अधिकार छीननेवाला कानून कहा ।
  • भारत में इसके विरोध में सभाएँ, जुलूस, प्रदर्शन और हड़तालें आयोजित की गयीं ।
  • 6 अप्रैल, 1919 के दिन गाँधीजी को दिल्ली में गिरफ्तार किया गया ।
  • पंजाब में डॉ. सत्यपाल और सैफुद्दीन किचलू को गिरफ्तार किया गया ।


Discussion

No Comment Found