1.

रसायनविद्या के क्षेत्र में नागार्जुन द्वारा दिया गया योगदान बताइए ।

Answer»

रसायनशास्त्रियों में नालंदा विद्यापीठ के बोद्ध आचार्य नागार्जुन को भारतीय रसायनशास्त्र के आचार्य माना जाता है ।

  • उन्होंने ‘रसरत्नाकर’ और ‘स्वास्थ्य मंजरी’ जैसी पुस्तकें लिखी है ।
  • आचार्य नागार्जुन ने वनस्पति औषधियों के साथ-साथ रासायनिक औषधियों के उपयोग का परामर्श दिया था ।
  • पारे की भस्म का औषधि के रूप में उपयोग उसने शुरू किया था ।


Discussion

No Comment Found