1.

Rus m Arthik niti ko kisne prarambh kiya

Answer» लेनिन\xa0लेनिन की नयी आर्थिक नीति उसकी दूरदर्शिता का परिणाम थी जिसने रूस की स्थिर अर्थव्यवस्था को प्रगति के पथ पर अग्रसर कर दिया। नई आर्थिक नीति, 1921 ई. में लागू की गयी। इस नीति के प्रमुख बिन्दु इस प्रकार हैं-\tसरकारी फार्म स्थापित किए गए। इन फार्मों में कृषि संबंधी अनुसंधान कार्य (रिसर्च) तथा नये-नये प्रयोग किए जाने लगे।\tभूमि की चकबंदी की गयी। इन बड़े फार्मों पर किसानों को नये यंत्र तथा अच्छी खाद-बीज आदि देकर मदद की गयी।\tलोगों को वेतन नकद दिया जाने लगा।\tयुद्ध के समय साम्यवाद के अन्तर्गत (1917-1921) उठाए गए सभी कदमों को वापस ले लिया गया।\tअनाज और माल का निजी क्षेत्र में व्यापार करने की अनुमति फिर दे दी गई।\tकुछ उद्योगों में निजी प्रबंध स्वामित्व की छूट दी गई।\tरूस में बहुत बड़ी संख्या में सहकारी संघ या समितियाँ स्थापित किए गए।\tअकाल पीड़ितों की राहत के लिए बड़े पैमाने पर राहत कार्य शुरू किए गए।


Discussion

No Comment Found