1.

साझेदारी पेढी के विसर्जन की सामान्य विधि/प्रक्रिया समझाइए ।

Answer»

साझेदारी पेढ़ी के विसर्जन के बाद पेढ़ी की सभी मिलकतो को बेचकर – पेढ़ी के दायित्वों को निम्न क्रमो में चुकाया जायेगा।

  1. सर्वप्रथम पेढ़ी का विसर्जन खर्च चुकाया जायेगा ।
  2. उसके बाद त्राहित व्यक्तियों के प्रति पेढी के दायित्व को चुकाया जायेगा ।
  3. उसके बाद साझेदारी की लोन चुकायी जायेगी ।
  4. अंत में साझेदारों की पूजी और चालु खाता की रकम वापस की जायेगी ।
  5. उसके बाद भी यदि रकम बचे तो वह सभी साझेदारों के बीच उनके लाभ हानि के प्रमाण में वितरित की जायेगी । उपरोक्त सभी की असर हिसाबी चोपड़े में दर्शायी जायेगी जिससे साझेदारी विसर्जन की प्रक्रिया पूर्ण होगी ।


Discussion

No Comment Found