1.

साझेदारी पेढी के विसर्जन से जुड़ी हुई हानि/नुकसान संबंधी कानूनी प्रावधान बताइए ।

Answer»

भारतीय साझेदारी कानून के अनुसार विसर्जन के समय होनेवाला नुकसान नीचे दिये गये अनुसार तय किया जाता है :

  1. सर्वप्रथम पेढ़ी के लाभ में से घटाया जाता है।
  2. अगर लाभ संपूर्ण न हो तब साझेदारों की पूँजी में भरपाई किया जाता है।
  3. अगर पूँजी संपूर्ण न हो, तो ऐसी हानि/नुकसान साझेदार उनके लाभ-हानि के प्रमाण में बाँट लेते है, और उसके लिये आवश्यकता अनुसार खुद की निजी संपत्ति में से उसका भुगतान करते है ।


Discussion

No Comment Found