1.

साझेदारी फर्म में कोई नया साझेदार का प्रवेश प्राप्त कर सकता है इस प्रवेश के क्या प्रभाव होते हैं ​

Answer»

ी फर्म में कोई नया साझेदार प्रवेश करने के लिये आवश्यक परिस्थितियां तब होती हैं, जब किसी चालू फार्म को पूंजी अथवा किसी अन्य प्रबंधकीय सहायता अथवा दोनों तरह की जरूरत होती है, तो फर्म के साझीदार इन सभी उद्देश्यों की पूर्ति के लिए एक नए साझेदार को प्रवेश देने का फैसला करते हैं या यदि कोई एकल व्यवसाय है, तो इसमें किसी नए व्यक्ति का प्रवेश करना साझेदारी का रूप ले लेता है। साझेदारी अधिनियम 1932 के अनुसार किसी फर्म में इसी नए साझेदार की प्रवेश को अनुमति वर्तमान साझेदारों की स्वीकृति के बाद ही मिल सकती है। जब कोई नया साझेदार फॉर्म में प्रवेश करता है तो साझेदारी फर्म का पुनर्गठन होता है और नए व्यवसाय को साझेदारी फर्म के रूप में संचालन करने के लिए नया समझौता किया जाता है।  जब कोई नया साझेदार फर्म में प्रवेश कर जाता है, तो उसे फर्म की परिसंपत्तियों में भाग लेने का अधिकार प्राप्त होता है। नये साझेदार को फर्म के भावी लाभों में भाग लेने का अधिकार प्राप्त होता है। नया साझीदारी फर्म की परिसंपत्तियों के अधिकार हेतु साझेदार नकद या अन्य वस्तु के रूप में एक स्वीकृत राशि पूँजी के रूप में निवेश करता है। जब कोई नया साझेदार फर्म में प्रवेश करता है, तो निम्नलिखित महत्वपूर्ण बिंदु होते हैं तो इसके निम्निलिखित प्रभाव पड़ते हैं।  ♦   नया लाभ विभाजन अनुपात तय किया जाता है।  ♦   नया त्याग अनुपात किया जाता है।  ♦   ख्याति का मूल्यांकन और समायोजन तय किया जाता है।  ♦   परिसंपत्तियों का पुनर्मूल्यांकन किया जाता है। दायित्वों का पुनर्निर्धारण किया जाता है।♦   लाभों का पुनर्वितरण किया जाता है।  ♦   सभी साझेदारों की पूंजी का समायोजन किया जाता है। ≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡  संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼ अवधि के आधार पर वित्त/धन का स्रोत नहीं है –  (अ) अल्पकालीन वित्त  (ब) स्वामित्व कोष  (स) मध्यकालीन वित्त  (द) दीर्घकालीन वित्त brainly.in/question/13274287 ═══════════════════════════════════════════  लाभ व हानि समायोजन खाता क्यों तैयार किया जाता है? वर्णन करें। brainly.in/question/8372996 ○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions