1.

सामाजिक वानिकी की चार विशेषताएँ बताइए।

Answer»

सामाजिक वानिकी की चार विशेषताएँ इस प्रकार हैं

⦁     सामुदायिक एवं सार्वजनिक भूमि का उपयोग वृक्षारोपण के लिए करना,
⦁    रेलवे-लाइनों, सड़कों और नहरों के किनारों पर वृक्ष लगाना,
⦁    तालाबों तथा जलाशयों के चारों ओर लताएँ और झुण्डों के रूप में वृक्ष लगाना तथा
⦁    नष्ट हो चुके वनों के स्थान पर नये वृक्ष लगाकर वन-क्षेत्र विकसित करना।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions