1.

Saarvajanik sampanti in school in hindi

Answer»

हमेशा जनता की अाकांक्षा सरकार से स्वच्छ व अच्छी सड़क, अनवरत बिजली-पानी, बेहतर अस्पताल व विद्यालय पाने की रहती है. सरकार सीमित संसाधनों के दायरे में यथासंभव हमारी इन आकांक्षाओं को पूरा करने की कोशिश करती है. हमें इन सुविधाओं को पाने के लिए लंबा इंतजार भी करना पड़ता है. ऐसे में यह जरूरी है कि हम इन सुविधाओं का सही उपयोग और उसकी रख-रखाव हेतु सदैव जागरूक और प्रयत्नशील रहें. अभी होली आनेवाली है़

हमेशा जनता की अाकांक्षा सरकार से स्वच्छ व अच्छी सड़क, अनवरत बिजली-पानी, बेहतर अस्पताल व विद्यालय पाने की रहती है. सरकार सीमित संसाधनों के दायरे में यथासंभव हमारी इन आकांक्षाओं को पूरा करने की कोशिश करती है. हमें इन सुविधाओं को पाने के लिए लंबा इंतजार भी करना पड़ता है. ऐसे में यह जरूरी है कि हम इन सुविधाओं का सही उपयोग और उसकी रख-रखाव हेतु सदैव जागरूक और प्रयत्नशील रहें. अभी होली आनेवाली है़इस अवसर पर सार्वजनिक स्थानों पर होलिका दहन की परंपरा है. अगर हम होलिका दहन के लिए सार्वजनिक संपत्ति का खयाल रखते हुए सड़क और बिजली के तारों से जरा बच कर जगह का चुनाव करें, तो हम भविष्य में खुद को होने वाली असुविधा से बच पायेंगे......

hope it's HELP you



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions