1.

सार्वजनिक अस्पताल में जाकर किसी मरीज से उसके अनुभव सुनिए और अपने शब्दो में सुनाइए

Answer»

मैं पिछले तीन साल से समाज सेवा कर रही हूं। एक समाज सेविका होने के नाते मैं अपने आपको बध्यता में नहीं रखती और न ही भेदभाव करती हूं किसी भी तरह का मुझे लोगों की मदद करना बहुत प्रिय है।

इसलिए नौकरी मिलती ही मैं‌ समाज सेवा के क्षेत्र में अपना काम कर रही हूं और अपनी आय का २०% पूंजी में समाज के उन लोगों के लिए खर्च करती हूं। जिनके आगे पीछे कोई नहीं है।

इस तरह एक दिन मैं सार्वजनिक अस्पताल गई वहां पर हर एक मरीज से मैंने बात किया तो मुझे पता चला की वहां पर उनकी सेवा ठीक से नहीं हो पाती । वहां पर औषधि और बेड सही मात्रा में उपलब्ध नहीं है। जिस वजह से अस्पताल में असुविधा हो रही है मरीजों को।

इस बार मैं अस्पताल के लिए मैडेसिन एवं बेड की व्यवस्था करूंगी।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions