 
                 
                InterviewSolution
 Saved Bookmarks
    				| 1. | सार्वजनिक साहस में सत्ता तथा जवाबदारी का मार्ग बताइए । | 
| Answer» सार्वजनिक साहस में सत्ता तथा जिम्मेदारी की शृंखला लम्बी होती है । इसमें विधान सभा में बहुमत रखनेवाले पक्ष खाता के विभिन्न प्रधान – संचालक मंडल – संचालक मंडल के अध्यक्ष सेक्रेटरी, इस प्रकार उच्च स्तर से निम्नस्तर की दिशा में सत्ता तथा जिम्मेदारी की सुपुर्दगी की रचना की गई है । यह मार्ग विपरीत दिशा में जवाबदारी प्रस्तुत करता है । जिस प्रकार से सेक्रेटरी अपने अध्यक्ष को, अध्यक्ष अपने संचालक मंडल को तथा संचालक मंडल अपने विभाग के प्रधान को उत्तरदायित्व प्रस्तुत करता है । अत: सार्वजनिक साहस में सत्ता तथा जवाबदारी की शृंखला वैज्ञानिक पद्धति से तैयार की जाती है । | |