1.

सजन सिंह की क्या इच्छा थी ?Please answer . I will mark as brainliest .

Answer» <html><body><p><strong>¿ सज्जन सिंह की क्या इच्छा थी ?</strong></p><p></p><p>✎... <strong>सज्जन सिंह की इच्छा यह थी कि सुभागी उनके घर की बहू बनकर आए।</strong> इसलिए उन्होंने सुभागी से यह प्रार्थना की कि मेरी इच्छा है, यह है कि तुम मेरे घर की बहू बनकर मेरे घर को पवित्र करो। मैं जात पात में विश्वास करता था, लेकिन तुमने मेरे सारे बंधन तोड़ दिया। मेरा लड़का तुम्हें बहुत पसंद करता है। </p><p>सज्जन सिंह सुभागी के चरित्र की विशेषताओं से प्रभावित थे, इसीलिए उन्होंने सुभागी को जात-पात के बंधन से परे हटकर अपनी बहू बनाने की इच्छा व्यक्त की थी।  </p><p>○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○</p></body></html>


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions