| 1. |
Sale ke Karan biggarte budget ko lekar do logo ke madhyam hone wala ek samvad likho |
|
Answer» सेल के कारण बिगड़ते बजट को लेकर दो लोगों के मध्यम होने वाला एक संवाद आदमी 1:मोहन क्या हुआ ऐसे क्यों बैठे हो , चिन्ता में लग रहे हो ? आदमी 2: क्या बताऊ रमेश , कल विशाल मेगा मार्ट सेल लगी थी , और मैं बहुत सारी शोपिंग कर ली और बजट बिगड़ मेरा गया| आदमी 1: यार बताऊ मैं इसी समस्या से परेशान हूँ मैंने भी कल कपड़ों के शोरुम में सेल देखी लगी और अपने को कपड़े और जूते ले लिए | आदमी 2: वो ही तो , अब लग रहा है कि बजट बिगड़ गया है, बहुत चिन्ता हो रही है| आदमी 1: अब ज्यादा क्या सोचना जो हो गया वो हो गया , अब तो ऐसे निकालना पड़ेगा यह महिना | आदमी 2: हाँ सही कह रहे हो दिल को तसली देनी होगी , कभी-कभी अपने लिए भी समय निकालना चाहिए| आदमी 1: क्या हम लोग सेल कभी-कभी लगती है मन करता है कि सब कुछ ले ले | आदमी 2: हाँ सब ऐसा ही सोचते है| आदमी 1: अगली बार ऐसा होगा तो तोड़ा ध्यान रखना होगा | ▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...► नए फैशन की डिजाइनों पर दो महिलाओं का संवाद लिखिए I |
|