1.

Sale ke Karan biggarte budget ko lekar do logo ke madhyam hone wala ek samvad likho

Answer»

सेल के कारण बिगड़ते बजट को लेकर दो लोगों के मध्यम होने वाला एक संवाद

आदमी 1:मोहन क्या हुआ ऐसे क्यों बैठे हो , चिन्ता में लग रहे हो ?

आदमी 2: क्या बताऊ रमेश , कल विशाल मेगा मार्ट सेल लगी थी , और मैं बहुत सारी शोपिंग कर ली और बजट बिगड़ मेरा गया|

आदमी 1: यार बताऊ मैं इसी समस्या से परेशान हूँ मैंने भी कल कपड़ों के शोरुम में सेल देखी लगी और अपने को कपड़े और जूते ले लिए |

आदमी 2: वो ही तो , अब लग रहा है कि बजट बिगड़ गया है, बहुत चिन्ता हो रही है|

आदमी 1: अब ज्यादा क्या सोचना जो हो गया वो हो गया , अब तो ऐसे निकालना पड़ेगा यह महिना |

आदमी 2: हाँ सही कह रहे हो दिल को तसली देनी होगी , कभी-कभी अपने लिए भी समय निकालना चाहिए|

आदमी 1: क्या हम लोग सेल कभी-कभी  लगती है मन करता है कि सब कुछ ले ले |

आदमी 2: हाँ सब ऐसा ही सोचते है|

आदमी 1:  अगली बार ऐसा होगा तो तोड़ा ध्यान रखना होगा |

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

brainly.in/question/14566505

नए फैशन की डिजाइनों पर दो महिलाओं का संवाद लिखिए I



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions