1.

Sampadakiya lekhan ke Pramukh Bindu karkhane Kijiye Hindi mein​

Answer»

संपादकीय लेखन बहुत ही महत्वपूर्ण और अहम होता है क्योंकि यह कोई एक व्यक्ति नहीं बल्कि समाचार पत्रों तथा पत्रिकाओं के माध्यम से बहुत से लोग पढ़ते हैं।

संपादकीय लेखन में कुछ बिंदु बिल्कुल ध्यान में रखने की आवश्यकता होती है। जब भी कोई लेख लिखा जाता है तब इस बात का ध्यान रखा जाता है कि उस लेख का शीर्षक छोटा तथा बिल्कुल सटीक हो।

शीर्षक को देखने से यह मालूम हो जाना चाहिए कि लेख में संपादक क्या कहना चाहता है। इसके बाद लेख के शुरुआत में विषय का परिचय होना चाहिए।

लेख के मध्य भाग में विषय कि सम्पूर्ण जानकारी होनी चाहिए ताकि पढ़ने वाला व्यक्ति विषय को विस्तार से समझ सके।

अंत में विषय का सार तथा अगर कोई समस्या है हो उसका निदान अवश्य होना चाहिए। इसके अलावा संपादक अपना विचार भी उसमें रख सकते हैं।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions