InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
sanket bindu for lagu kiya laikan गर्मी के दिन --------- नदी किनारे एक बारहसिंगा का पानी पीना । -------- सींगो की प्रशंरता ---------- टांगो के भहेपन पर निचार शिकारी कुतो की आवज़ : . . भागना सींगो का इपाडी मे फँसना --- - .--- भागने पर सुरक्षित स्थान पर पहुंचना------ टाँग और सींगो को तुलना-------- समझ में आना क्या अच्छा है |
|
Answer» एक बार की बात है। गर्मियों के दिन थे और एक बारहसिंघा नदी के किनारे पानी पीने के लिए आया। उसने अपने सींग पानी में देखें तो वह बहुत प्रसन्न हुआ और उनकी प्रशंसा करने लगा। उसने बोला कि मेरे सींग कितनी अच्छे हैं और मेरी टांगे तो कुछ काम की नहीं। मैं तो इन्हें पानी में देख भी नहीं सकता।और तभी कुछ समय बाद शिकारी कुत्तों की आवाज उसे सुनाई पढ़ती है और वह उनसे बचने के लिए भागने लगा परंतु जब वा भाग रहा था तो उसके सीग झाड़ियों में फंस गए और वह झाड़ियों में ही अटका रह गया तभी शिकारी कुत्ते आए और उसे मार दिया। शिक्षा : हर चमकती चीज सोना नहीं होती। |
|