1.

Sarvbhaumik vayask matadhikar kya hai

Answer» भारतीय संविधान द्वारा राज्य विधान सभा और लोकसभा के चुनाव में सार्वभौम व्यस्क मताधिकार को अपनाया गया है। हर व्यक्ति जिसकी आयु 18 वर्ष या उससे अधिक है उसे धर्म, जाति, लिंग, साक्षरता या संपत्ति आदि के आधार पर कोई भेदभाव किए बिना मतदान करने का अधिकार है।व्यस्क मताधिकार लोकतंत्र का आधार देने के साथ आम जनता के स्वाभिमान में वृद्धि करता है व समानता के सिद्धांत को लागू करता है जिसमें हर व्यक्ति पंक्तिबद्ध होकर मतदान करता है और हर व्यक्ति के मत का मूल्य समान होता है।


Discussion

No Comment Found