InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
सड़क दुर्घटनाओं के कोई पांच कारण बताओपटक दर्शन पाय. पाटलोंमटी- |
|
Answer» दुर्घटना का पहला कारण यह है कि ट्रैफिक नियमों का सही ढंग से पालन न करना। दूसरी अहम बात फोन में बात करते हुए सड़क को पार करना। तीसरी बात रोड पर स्टंट करना। चौथी बात हाथ छोड़कर बाइक या साइकल चलाना।कहा जाता है कि सावधानी हटी तो दुर्घटना घटी। हम सब जल्दी के चक्कर में कई बार अपना ही नुकसान कर बैठते हैं। हम खुद जिम्मेदार होते हैं सड़क दुर्घटना के।|•|निवारण--बाइक चलाते वक्त हेलमेट पहनना अति आवश्यक है। हेलमेट से जान माल को छति कम होती है।ट्रैफिक नियमों का पालन सही ढंग से करना चाहिए।रोड क्रास करते वक्त मोबाइल फोन का इस्तेमाल बिल्कुल नहीं करना चाहिए। |
|