1.

शांति और सुरक्षा का क्या अर्थ है ? इसकी पारम्परिक धारणा नई धारणा से किस तरह भिन्न थी​

Answer» <html><body><p>वैश्विक शान्ति व सुरक्षा में युवाओं का अहम योगदानविश्व भर में शान्ति व सुरक्षा को बढ़ावा देने में युवजन की महत्वपूर्ण भूमिका है. संयुक्त राष्ट्र शान्तिरक्षा अभियान, युवाओं की आवाज़ों को बुलन्द और योजनाओं व निर्णय-निर्धारण में उनकी भागीदारी को सुनिश्चित करते हैं.इसमें राजनैतिक संधियों को सुगम बनाना और लागू करना, एकीकृत राजनैतिक, परिचालनगत और प्रबंधन सलाह प्रदान करना, शांति अभियानों का मार्गदर्शन और सहयोग करना; राजनैतिक, सुरक्षा एवं एकीकृत रणनीतियां विकसित करना, शांति अभियानों के एकीकृत विश्लेषण एवं नियोजन का नेतृत्व करना और इन अभियानों को सहयोग प्रदान करना शामिल है।</p></body></html>


Discussion

No Comment Found