1.

शेयर और शेयर पूँजी अर्थात क्या ?

Answer»

कंपनी की कुल पूँजी को परिवर्तित (हस्तान्तरण) कर सके ऐसे छोटे-छोटे स्वरूप में विभाजित की जाती है, ऐसे प्रत्येक विभाजित इकाई को शेयर (Share) कहते हैं । ऐसे विभिन्न इकाइयों से बनी कंपनी की कुल पूँजी को शेयर पूँजी (Share Capital) कहते हैं । कंपनी अपनी पूँजी एकत्रित करने के लिये विज्ञापन पत्र कानूनन रूप से प्रकाशित करके सामान्य लोगों को शेयर खरीदने के लिये आमंत्रित करती है । जो लोग कंपनी के शेयर खरीदते है वह कंपनी के सदस्य अर्थात् शेयरधारक के रूप में जाने जाते है । शेयर यह स्थानांतरित और परिवर्तित की जा सके इस प्रकार की संपत्ति है ।



Discussion

No Comment Found