1.

शेयर बाजार के लक्षण कौन-कौन-से है ?

Answer»

शेयर बाजार के लक्षण निम्नलिखित होते है :

  1. पंजिकृत कोर्पोरेट संस्था : प्रतिभूतियों के व्यवहारों में नियमन या नियंत्रण लाने हेतु स्थापित पंजिकृत कोर्पोरेट संस्था है ।
  2. सरकार की अनुमति : 1956 के प्रतिभूति करार (नियमन) धारा के अनुसार शेयर बाजारों को केन्द्र सरकार की अनुमति लेनी पड़ती है ।
  3. संगठित बाजार : जीवंत (कार्यरत) अथवा वर्तमान पंजिकृत प्रतिभूतियों के सौदो के लिए संगठित बाजार है ।
  4. सदस्य पद : शेयर बाजार में सौदा करने हेतु शेयर बाजार का सदस्य पद प्राप्त करना पड़ता है । शेयर बाजार के साथ पंजिकृत सदस्यों (शेयर दलाल) ही शेयर बाजार में सौदा करते है ।
  5. प्रतिभूतियों का बाजार : शेयर बाजार यह प्रतिभूतियों के क्रय-विक्रय के लिए मान्य संगठित बाजार है ।
  6. प्रतिभूतियों का पंजियन : जिन प्रतिभूतियों का पंजियन शेयर बाजार में हुआ हो ऐसी प्रतिभूतियों के ही सौदे शेयर बाजार में होते है।
  7. संचालन : शेयर बाजार का प्रशासन (प्रबन्ध) और संचालन संचालक मण्डल द्वारा होता है ।
  8. सदस्यों पर कठोर नियंत्रण : संचालक मण्डल को प्राप्त अनुशासन पालन की सत्ता द्वारा सदस्यों के पास से कठोर नियंत्रण का पालन कराया जाता है ।
  9. व्यवस्थाकीय ढाँचा : शेयर बाजार का व्यवस्थाकीय ढाँचा सार्वजनिक कम्पनी स्वरूप का होता है ।
  10. शेयर बाजार का नियमन (नियंत्रण) : भारत के समस्त शेयर बाजारों का नियमन ‘सेबी’ और प्रतिभूति करार (नियमन) धारा (Securities Contract (Regulation) Act) द्वारा होता है ।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions