1.

शहरी दंपति बच्चों की संख्या सीमित रख्नने को प्रेरित होते हैं ।

Answer»

यह विधान सत्य है । क्योंकि शहरों में औद्योगिकीकरण के कारण गाँवों की तुलना में विकास अधिक होता है और रोजगार के अवसर अधिक होते हैं । शहरों में सामान्य शिक्षा और स्त्रीशिक्षा अधिक होती है । पढ़ी-लिखी और व्यवसायिक महिलायें छोटा परिवार पसंद करती हैं । गाँवों की तुलना में शहरों में जीवन-निर्वाह का खर्च अधिक होता है । बच्चे के पालन-पोषण का खर्च अधिक रहने के कारण शहरी दंपत्ति छोटा परिवार पसंद करते हैं । वैसे भी शहरों में साक्षरता का अनुपात अधिक होता है और शिक्षा मनुष्य की समझशक्ति को विकसित करती है ।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions