InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
शिवाजी मालवजी से किस तरह प्रभावित हुए? |
|
Answer» मालवजी शिवाजी का वध करना चाहता था। वध की इच्छा का कारण जानकर शिवाजी उसके प्रति क्षमाशील हो गए थे। उनके हृदय में मालवजी के प्रति प्रेम उमड़ रहा था। जब तक वह अपनी माँ के दर्शन कर नहीं लौटा, तब तक वे उसी बालक के बारे में सोचते रहे। जिस शिवाजी के नाम से मुगलसेना काँपती थी, उसके सामने मालवजी वीरता, निडरता और साहस से पेश आया। इस तरह शिवाजी मालवजी से बहुत प्रभावित हुए। |
|