1.

शस्त्रीकरण और निःशस्त्रीकरण: क्या है।

Answer»

शस्त्रीकरण:

  • द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद अमेरिका और रूस में शस्त्रों की होड़ मच गयी थी । सन् 1949 में रशिया ने परमाणु परीक्षण किया था ।
  • प्रत्येक राष्ट्र अपने को अन्य राष्ट्रों से असुरक्षित समझता था । इसलिए राष्ट्रों ने अपनी सुरक्षा के लिए हथियारों के निर्माण को बल दिया ।
  • द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद NATO, SEATO, CENTO तथा वार्सा संधि जैसे सैन्य संगठनों की स्थापना हुई थी ।
  • राष्ट्रों की स्पर्धा ने परमाणु, रासायनिक और जैविक अस्त्रों तथा मिसाइलों के निर्माण में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई ।

निःशस्त्रीकरण:

  • सन् 1962 में क्यूबा संकट के दरम्यान पहलीबार रूस और अमेरिका के राष्ट्राध्यक्षों के बीच हॉटलाईन वार्ता हुई ।
  • दोनों महासत्ताओं ने परमाणु शस्त्रों का उपयोग न करके मानव कल्याण का कार्य किया ।
  • अमेरिका, ब्रिटेन, रूस परमाणु शस्त्रों का निःशस्त्रीकरण और परमाणु शक्ति का परीक्षण तथा उत्पादन और उपयोग करने पर प्रतिबंध लगाने के लिए सहमत हुए ।


Discussion

No Comment Found