1.

श्वसन के लिए ऑक्सीजन प्राप्त करने की दिशा में जलीय जीव की अपेक्षा स्थलीय जीव किस प्रकार लाभप्रद है।

Answer» जाली जीव जल में घुली हुई ऑक्सीजन एक उपयोग श्वसन के लिए करते है। जल में घुली हुई ऑक्सीजन की मात्रा में उपश्थित ऑक्सीजन की मात्रा की तुलना में बहुत कम है। इसलिए जलीय जीवों के श्वसन के दर स्थलीय की अपेक्षा अधिक तेज होती है। मछलियॉँ अपने मुख के द्वारा जल लेती है और बलपूर्वक इसे क्लोम तक पहुँचती है। जहाँ जल में घुली हुई ऑक्सीजन की रुधिर प्राप्त कर लेता है।


Discussion

No Comment Found