InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
श्याम एक अनाज की दुकान पर कुछ खाद्य सामग्री खरीदने गया दुकानदार ने सभी सामान, पॉलीथीन के थैलों में पैक करके श्याम को दिया। परन्तु श्याम ने पालीथीन के थैलों को लेने से मना कर दिया और सामान को कागज के थैलों में भर कर देने को कहा। उसने सरकार द्वारा पॉलीधीन बैंग इस्तेमाल किए जाने पर दिये जाने बाले दंड के बारे में दुकानदार को सूचित किया। दुकानदार ने पॉलीथीन बैग के स्थान पर कागज के बैग इस्तेमाल करने का वचन दिया। (b ) निम्न घनत्व पॉलीथीन व उच्च घनत्व पालीथीन में एक संरचनात्मक अंतर लिखिए। |
| Answer» निग्न घनत्व पॉलीथीन में एथिलीन की शाखित श्रृंखलाएँ होती है, तथा उच्च पतत्व पॉलीचीन में रेखीय शृंखलाएँ होती है। | |