InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
सिद्ध कीजिए कि समुच्चय {1, 2, 3} में (1, 2) और (2, 1) को अंतर्विष्ट करने वाली तुल्यता संबंधो कि संख्या 2 है। |
|
Answer» (1, 2) और (2, 1) को अंतर्विष्ट करने वाला सबसे छोटा तुल्यता संबंध `R_(1) = {(1,1), (2,2), (3,3), (1,2), (2,1)}` है। अब 4 युग्म (2,3), (3,2), (1,3) और (3,1) शेष है। यदि हम इनमे से किसी एक को जैसे (2,3) को `R_(1)` में अंतर्विष्ट करते है, तो सममित होने के लिए `(3,2)` को अवश्य लेना होगा। साथ ही संक्रामकता हेतु हमे (1,3) और (3,1) को लेना होगा। अत: `R_(1)` से बड़ा तुल्यता संबंध केवल सार्वत्रिक संबंध है। अत: (1,2) और (2,1) का अंतर्विष्ट करने वाले तुल्यता संबंधो की कुल संख्या दो है। |
|