1.

सिलिया की माँ ने गाँव वालों की सलाह को क्यों नहीं माना? 

Answer»

गाँव के बहुत-से पढ़े-लिखे लोगों ने, ब्राह्मणों, बनियों ने सिलिया की माँ को सलाह दी – “सिलिया की माँ, तुम्हारी सिलिया मैट्रिक पढ़ रही है, बहुत होशियार है, समझदार भी हैं। तुम उसका फोटो, परिचय, नाम, पता लिखकर भेज दो। तुम्हारी बेटी के भाग्य खुल जाएँगे – राज करेगी। सेठी जी बहुत बड़े आदमी हैं। तुम्हारी बेटी की किस्मत अच्छी है।” – सिलिया की माँ अधिक जिरह में न पड़कर केवल इतना कहती – ‘हाँ, भैया जी’, ‘हाँ, दादा जी’, सोच-विचार करेंगे। माँ घरवालों को समझाकर कहती – “नहीं भैया, ये सब बड़े लोगों के चोंचले हैं। आज शादी कर लेंगे और कल छोड़ देंगे तो? अपनी इज्जत अपने समाज में रहकर भी हो सकती है। हमारी बेटी न इधर की, न उधर की रह जायेगी। हम से भी दूर कर दी जाएगी। हम तो नहीं देंगे अपनी बेटी को।” इन बातों से सिलिया के मन में आत्मविश्वास जाग उठा।



Discussion

No Comment Found