InterviewSolution
| 1. | 
                                    सिलिया की माँ ने गाँव वालों की सलाह को क्यों नहीं माना? | 
                            
| 
                                   
Answer»  गाँव के बहुत-से पढ़े-लिखे लोगों ने, ब्राह्मणों, बनियों ने सिलिया की माँ को सलाह दी – “सिलिया की माँ, तुम्हारी सिलिया मैट्रिक पढ़ रही है, बहुत होशियार है, समझदार भी हैं। तुम उसका फोटो, परिचय, नाम, पता लिखकर भेज दो। तुम्हारी बेटी के भाग्य खुल जाएँगे – राज करेगी। सेठी जी बहुत बड़े आदमी हैं। तुम्हारी बेटी की किस्मत अच्छी है।” – सिलिया की माँ अधिक जिरह में न पड़कर केवल इतना कहती – ‘हाँ, भैया जी’, ‘हाँ, दादा जी’, सोच-विचार करेंगे। माँ घरवालों को समझाकर कहती – “नहीं भैया, ये सब बड़े लोगों के चोंचले हैं। आज शादी कर लेंगे और कल छोड़ देंगे तो? अपनी इज्जत अपने समाज में रहकर भी हो सकती है। हमारी बेटी न इधर की, न उधर की रह जायेगी। हम से भी दूर कर दी जाएगी। हम तो नहीं देंगे अपनी बेटी को।” इन बातों से सिलिया के मन में आत्मविश्वास जाग उठा।  | 
                            |