1.

Slogans About River pollution

Answer» POLLUTION FREE, what the WORLD wants to be.

Treat WATER right, it is your life.

Kill water pollution or it will kill you.





प्रदूषण पर प्रतिबन्ध लगाएँ, पर्यावरण को हम सब बचाएँ ।

२. स्वस्थ्य के लिए हानिकारक है प्रदूषण, इसका परिणाम होता है भीषण ।

३. प्रदूषण के हैं कई कारण, धुआँ कचरा इत्यादि उदाहरण ।

४. देश को प्रदूषण मुक्त बनाएँ, मन में ये संकल्प बनायें ।

५. बढ़ते हुए यह धुएँ से है सब परेशान, शुद्ध वायु दुर्लभ खतरे में है मनुष्य की जान ।

६. अपने स्वार्थ के लिए हम क्यों करते हैं प्रदूषण, क्या मतलब है जिससे पड़े खतरे में जन-जीवन ।

७. कूड़ा और प्लास्टिक जो लोग जलाये, प्रदूषण के कारक बन जाए ।

     श्वास लेने में तकलीफ आये, आरोग्य को हानि पहुँचाये ।

८. अब भी समझें करें सार्वजनिक वाहनों का उपयोग, प्रदूषण को रोकने में दें अपना सहयोग ।

९. फैलेगा यदि इसी तरह से सभी ओर प्रदूषण, संकट में पड़ जायेगा सब प्राणियों का जीवन ।


Discussion

No Comment Found