InterviewSolution
| 1. |
समान माप के पत्रक समझाइए । |
|
Answer» समान माप के पत्रक (Common Size Statements) : वित्तीय पत्रकों में दर्शाये जानेवाले विवरण को प्रतिशत में दर्शानेवाले पत्रक को समान माप के पत्रक कहते हैं । आर्थिक चिट्ठे में दर्शायी जानेवाली कुल संपत्ति को 100% मानकर प्रत्येक संपत्ति की रकम को प्रतिशत में बदलकर दर्शाया जाता है । उसी प्रकार कुल दायित्व को भी प्रतिशत में बदलकर दर्शाया जाता है । लाभ-हानि खाते के प्रत्येक खर्च और आय के विवरण कुल बिक्री के प्रमाण में कितने प्रतिशत है यह दर्शाया जाता है । इस पत्रक में सभी विवरण प्रतिशत के प्रमाण में दर्शाये जाने के कारण इन्हें 100% के पत्रक के रूप में भी जाना जाता है । दो कंपनियों की परिस्थिति की तुलना करने में भी समान माप के पत्रक उपयोगी है । इस प्रकार के पत्रक से कंपनी के वित्तीय पत्रकों की तुलना सरलता से की जा सकती है । समान माप के पत्रकों द्वारा कंपनी की कुल संपत्ति में स्थिर, चलित और अदृश्य संपत्तियाँ कितने प्रतिशत है यह ज्ञात किया जाता है । साथ ही कल दायित्व में से पूँजी कितने प्रतिशत है तथा बाह्य दायित्व कितने प्रतिशत है यह भी आसानी से ज्ञात किया जाता है । बिक्री के प्रमाण में विभिन्न प्रकार के खर्च कितने प्रतिशत है इसकी जानकारी भी ज्ञात की जा सकती है । |
|