1.

समोच्च प्रणाली को देखें तथा निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दें।1. समोच्च रेखाओं से निर्मित स्थलाकृति का नाम लिखें।2. मानचित्र में समोच्च अन्तराल का पता लगाएँ।3. मानचित्र पर E एवं F के बीच की दूरी को धरातल पर की दूरी में बदलें।4. A तथा B, C तथा D एवं E तथा F के बीच के ढालों के प्रकार का नाम लिखें।5. G से E, D तथा F की दिशाओं को बताएँ।

Answer»

1. पठारे।

2. 100 मीटर

3. यदि मानचित्र पर E एवं F की दूरी मापने पर 2 सेमी है तथा मापक 1 सेमी = 2 किमी को दर्शाता है। तो धरातल की दूरी 4 किमी होगी।

4. A तथा B-मन्द ढाल; C तथा D-तरंगित ढाल; E तथा F—तीव्र ढाल।

5. G से E-पश्चिम; D तथा F-उत्तर एवं दक्षिण।



Discussion

No Comment Found