1.

समस्त पद लिखिए और समास का नाम भी लिखिए –1. मन का योग2.कामना पूरी करने वाली धेनु3.चार मंजिल वालाPlease answer fast

Answer»

✬ उत्तर ✬

1.) मनोयोग :- तत्पुरुष समास

2.) कामधेनु :- तत्पुरुष समास

3.) चारमंजिला :- द्विगु समास

________________

समास किसे कहते हैं?

  • दो या दो से से अधिक शब्द के मेल से समस्तपद या नए शब्द बनाने की प्रक्रिया को समास कहते हैं।

समास के भेद

  • तत्पुरुष समास
  • अव्ययीभाव समास
  • कर्मधारय समास
  • द्विगु समास
  • द्वंद्व समास
  • बहुव्रीहि समास

• जब दो या दो से अधिक शब्दों के मेल से एक नया शब्द बनता है ,तो इसे समस्तपद कहा जाता है।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions