InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
समस्थानिक और समभारिक के किसी एक युग्म का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास लिखिए । |
|
Answer» समस्थानिक में समान तत्व के परमाणु होते हैं । इसलिए एक तत्व के सभी संस्थानिको का परमाणु क्रमांक समान होगा तथा इनका इलेक्ट्रॉनिक विन्यास भी समान ही होगा । `._(17)^(35)Cl` तथा `._(17)^(37)Cl` समस्थानिक है और इनका परमाणु क्रमांक (17) भी समान है । इसलिए इनका इलेक्ट्रॉनिक विन्यास 2, 8, 7 है । समभारिक में विभिन्न तत्वों के परमाणु होते हैं । इनका परमाणु क्रमांक तथा इलेक्ट्रॉनिक विन्यास भिन्न-भिन्न होता है, परन्तु इनकी द्रव्यमान संख्या समान होती है । `._(18)^(40)Ar` तथा `._(20)^(40)Ca` समभारिक है । इनकी द्रव्यमान संख्या (40) समान है । Ar का परमाणु क्रमांक 18 है तथा इसका इलेक्ट्रॉनिक विन्यास 2, 8, 8 है । इसी प्रकार Ca का परमाणु क्रमांक 20 है तथा इसका इलेक्ट्रॉनिक विन्यास 2, 8, 8, 2 है । |
|