InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
संधारित्र युक्त परिपथ को सावधानीपूर्वक क्यों प्रयुक्त करना चाहिए जबकि उसमे धारा भी प्रवाहित न हो रही है ? |
| Answer» यदि परिपथ में धारा प्रवाहित न भी करे तब इस स्थिति में भी संधारित्र में आवेश उपस्थित होते है तथा संधारित्र से सतत निरावेशन धारा प्रवाहित होती रहती है तथा कोई व्यक्ति यदि इस स्थिति में इसे विद्युत का झटका लग सकता है अतः इसके प्रभाव को निरस्त करने हेते रबर के सोल जूते पहनकर कार्य करना चाहिए | | |