1.

संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए :कोल मनी.

Answer»

बैंक का एक कार्य होता हैं बैंकों – बैंकों के मध्य व्यवहारों का है । प्रत्येक बैंक को कई बार बहुत ही कम समय अर्थात् 24 घण्टे अथवा इससे भी कम समय के लिए पूँजी की आवश्यकता पड़ती रहती है । ऐसी स्थिति में अन्य बैंक में अनउपयोगी (बिना उपयोग के पड़ी हुई पूँजी) पूँजी पड़ी हुई होती है, तो तुरन्त ही जरूरतमन्द बैंक को यह रकम दी जाती है । यह व्यवस्था मध्यस्थ बैंक द्वारा नियुक्त ऐजेन्सी द्वारा की जाती है । इस तरह रुपयों का आदानप्रदान की प्रक्रिया मध्यस्थ बैंक द्वारा होती है । इस तरह रुपयों के लेनदेन करनेवाली बैंक एकदूसरे के सम्पर्क में नहीं आती । इस तरह बैंकों की समस्या का निवारण हो जाता है । इस तरह जो रकम मांगी जाये तब तुरन्त मिल जाये तो ‘Call Money’ कहा जाता है । इस तरह प्राप्त रकम पर ब्याज चुकाना पड़ता है । यह ब्याज की दर बाजार में पूँजी की मांग के आधार पर निश्चित होती है । यह ब्याज की दर बाजार में मांग और आपूर्ति के आधार पर तय होती है । जिसे Call money Rate के रूप में पहचाना जाता है ।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions