InterviewSolution
| 1. |
संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए :RTGS. |
|
Answer» RTGS : Real Time Gross Settlement रीयल टाईम ग्रोस सेटलमेंट । RTGS सदस्य बैंक में से रुपया भारत देश की अन्य कोई भी RTGS सदस्यता प्राप्त बैंक में परिवर्तन करने की पद्धति को RTGS कहते हैं । RTGS सदस्यता प्राप्त समस्त बैंकों की पहचान IFSC कोड से होती है । जो ग्यारह डीजिट का आल्फा न्युमेरीक स्वरूप में होता है । IFSC कोड IDRBT (Institute for Development and Research on Banking Technology) हैदराबाद द्वारा वितरित किया जाता है । रीयल टाईम ग्रोस सेटलमेंट यह भारत की कोई भी बैंक में से भारत की अन्य बैंक में रुपयों के हस्तांतरण करने की पद्धति है । इस पद्धति में रीयल टाईम उसी समय तथा ग्रोस सेटलमेंट अर्थात् व्यवहार के अनुसार जमा तथा उधार हो उसे RTGS कहते हैं । इस पद्धति में रुपयों का नकद व्यवहार नहीं किया जाता । इसलिए ग्राहक तथा लाभार्थी दोनों के बैंक में खाता होना जरूरी है । दोनों बैंक के पास IFSC (Indian Financial System Code) कोड होना जरूरी है । RBI द्वारा RTGS पद्धति में दो लाख या उससे अधिक रकम जमा करने की सेवा दी जाती है । इस पद्धति में जिस दिन रकम जमा कराने की सूचना ग्राहक की ओर दी जाये तब उसी दिन रकम ग्राहक के खाते में उधार करके (Debit) दर्शाये गये व्यक्ति के खाते में जमा कर दी जाती है । इस पद्धति में रुपया भेजनेवाले ग्राहक के पास से कमीशन लिया जाता है । लेकिन Inward RTGS अर्थात् कि रुपया प्राप्तकर्ता लाभार्थी के पास से किसी भी प्रकार का कमीशन नहीं लिया जाता । |
|