1.

संलग्न चित्र 24.48 में द्रव्यमान M , तीन अलग - अलग स्थितियों में एक स्प्रिंग से संलग्न है , जिसका बल नियतांक k तथा मूल लम्बाई `L_(0)`है । प्रतीक स्थिति में ( घर्षण नगण्य मानकर ) (a ) दोलन का आवर्तकाल ( b ) साम्य स्थिति में स्प्रिंग कि लम्बाई L क्या है ?

Answer» (a) स्प्रिंग लोलक का आवर्तकाल g पर निर्भर नहीं करता ।
अतः प्रत्येक स्थिति में , ` T = 2pi sqrt(m/k)`
(b) साम्य स्थिति में ,
(i) `L= L_(0)` (ii) `L = L_(0) +(mg)/k`
(iii) `L = L_(0) +(Mg " " sin 30^(@))/k = L_(0) + (Mg)/(2k)`


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions