InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
संलग्न चित्र में अनियमित आकर के लूप को वृतीय लूप में परिवर्तित होता हुआ प्रदर्शित किया गया है। यदि इसे कागज के तल के लंबवत अन्दर की ओर कार्य करने वाले चुम्बकीय क्षेत्र में रखा जाये , तो प्रेरित धारा की दिशा क्या होगी ? ( चिन्ह के द्वारा चुम्बकीय क्षेत्र को प्रदर्शित किया गया है ।) |
|
Answer» अनियमित आकार का लूप वृतीय लूप में परिवर्तित हो रहा है । चित्रानुसार उसका क्षेत्रफल बढ़ रहा है । अतः उससे बद्ध चुम्बकीय फॉक्स में वृद्धि होगी कि वह फ्लक्स में वृद्धि का विरोध कर सके । यह तभी संभव है जबकि ऊपर से देखने से लूप का वह तल N ध्रुव की भाँति कार्य करे । अतः लूप में adcba दिशा में प्रेरित धारा बहेगी । |
|