1.

संपत्ति और कल्याण के बीच सम्बन्ध की चर्चा कीजिए ।

Answer»

सामान्य रूप से ऐसा माना जाता है कि व्यक्ति की संपत्ति में वृद्धि हो तो उसके कल्याण में वृद्धि होगी । देश की संपत्ति में वृद्धि हो तो देश के लोगों का कल्याण होगा । परंतु व्यक्ति के लिए यह बात सत्य है परंतु देश के उपर यह लागू नहीं पड़ता है । क्योंकि कल्याण का आय के वितरण के साथ सम्बन्ध है । देश की संपत्ति में वृद्धि हो परंतु उसका वितरण असमान होने से कुछ लोगों के हाथ में ही केन्द्रित हो तो देश के सभी लोगों का कल्याण संभव नहीं है ।

कल्याण को प्रजा के सामाजिक, सांस्कृतिक मूल्यों के साथ जोड़ा जाये तो संपत्ति और कल्याण का सीधा सम्बन्ध माप नहीं सकते हैं । कारण कि अर्थशास्त्र नैतिक मूल्यों का निर्णय नहीं करता है ।



Discussion

No Comment Found